साहू समाज का चिंतन शिविर 15 जून को दतिया में
शब्दघोष, दतिया। जिला मुख्यालय दतिया पर साहू समाज का एक दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी साहू समाज सशक्तिकरण मिशन मऊरानीपुर के मुख्य कर्ताधर्ता जयप्रकाश साहू ने दी है।
प्रेस को जारी बयान में जयप्रकाश साहू ने बताया है कि दतिया के होटल शुभारंभ पैलेस में दिनांक 15 जून 2024 दिन शनिवार को साहू समाज का एक दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मध्यान्ह 12:00 बजे से सायंकाल 6:00 बजे तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल नेशनल हाईवे 75 पर स्थित सर्किट हाउस के पास झांसी रोड पर दतिया में रखा गया है।
इस चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि तेल घनी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू नियत किए गए हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ रायपुर से मेरी मां कर्मा फिल्म के निर्माता द्वय डीएन साहू और यू के साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज दतिया के अध्यक्ष जमुना दास साहू द्वारा की जाएगी। उनके समकक्ष ही जगत नारायण साहू महोबा, अरुण साहू देवास मंचस्थ होंगे।
अन्य अतिथि गणों में उमेश साहू नागपुर, रमेश साहू विदिशा, भगवान दास साहू गंजबासौदा, आरके साहू, मोहनलाल मोदी पत्रकार भोपाल, द्वारका साहू, महेश साहू उज्जैन, आरके साहू सागर, गुरु प्रकाश साहू झांसी, भुवनेश साहू बैतूल, गुलाब गुलानी लखनादौन, अशोक जानकी लाल साहू इंदौर, रज्जू साहू बरुआ सागर, उत्तम चंद साहू नई दिल्ली, रमेश साहू नरसिंहपुर, शैलेश साहू जबलपुर, विकास साहू राठ, हरिशंकर साहू अहमदाबाद, हर दयाल साहू देवरी आदि को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग ओम प्रकाश साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू, संजीव साहू, दिनेश साहू, विष्णु मोदी, प्रमोद साहू, वीरू साहू, आदि उपलब्ध करा रहे हैं।
साहू समाज सशक्तिकरण मिशन के सदस्य गण सौरभ साहू, प्रदीप साहू, विनोद साहू, पवन साहू, ओमप्रकाश साहू, संतोष साहू, नितिन साहू, हीरालाल साहू, दीनदयाल साहू, अंकुर साहू और पवन साहू ने स्वजातीय बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता दर्ज करने की करबद्ध अपील की है।
#Sahu samaj #Jhansi #datiya #Bhopal #mauranipur #Ravi Karan Sahu #Mohanlal Modi #ShabdGhosh #meri man Karma #maa pitambara #pitambara Shakti peeth #bagulamukhi Devi
0 टिप्पणियाँ