Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

तेंदुए ने बछड़ा मारा तो बाप बेटे ने तेंदुए को ही मार डाला।

शब्दघोष, कोरबा। गाय के बछड़े की मौत का बदला लेने के लिए जहर देकर तेंदुए का शिकार किए जाने के मामले में वन विभाग ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैँ । इसमें एक आरोपित के बछड़े को तेंदुआ ने मार दिया था, इसलिए नाराज होकर उसने अपने पुत्र के साथ मिलकर बछड़े के शव में ही कीटनाशक छिड़क दिया। तेंदुआ ने दोबारा बछड़े को खाया और उसकी जान चली गई। तेंदुए का शव पड़ा देख गांव के ही एक ग्रामीण पंजा व दांत निकाल कर ले गया था। कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम राहा के जंगल में ग्रामीणों ने एक तेंदुए की लाश देखी। उसके छह नाखून दो दांत व पीठ से चालीस बाय पचास सेंटीमीटर चमड़ी निकाल ली गई थी। घटना स्थल से कुछ दूर कटी हुई पूंछ वन विभाग ने बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुए को जहर देकर मारने की पुष्टि हुई थी। वन अधिनियम प्रविधानों को तहत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। गुरूवार को वन विभाग की टीम ने घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र को फिर से खंगाला इस दौरान एक गाय के बछड़े का शव मिला। जिसके आधे से अधिक भाग को जंगली जानवर ने खा लिया था। अधिकारियों को तभी संदेह हो गया था कि बछड़े में ही जहर देकर तेंदुए को मारा गया है। इसकी पुष्टि उस वक्त हो गई जब डाग स्क्वायड की टीम घटना स्थल से करीब एक किलो मीटर दूर ग्राम भवरदा निवासी गोविंद सिंह गोंड़ 52 वर्ष के घर जाकर रूका। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार कर लिया कि मृत मिला बछड़ा उसका है और तेदुआ द्वारा शिकार किए जाने से वह आक्रोशित था। बदला लेने उसने अपने पुत्र लालसिंह 23 वर्ष के साथ बछड़े के शव में ही जहरीला जड़ी बूटी व फोरेट छिड़क दिया था। वन विभाग ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।जहर देकर तेंदुए को मारने वाले पिता-पुत्र को तो वन विभाग ने गिरफतार कर लिया पर तेदुए के अंग गायब होने का मसला शेष रह गया था। पिता-पुत्र ने बताया कि उन्होने केवल जहर देकर मारा। अंग काटकर कौन ले गया हमें नहीं पता। इसके बाद फिर वन विभाग के अधिकारियों ने पतासाजी शुरू की तो मिसिया दर्रीपारा मे रहने वाले रामप्रसाद सिंह 44 वर्ष का पता चला। टीम उसके घर पहुंची और तालाशी ली तब घर में जानवर पकडऩे के उपयोग में आने वाला जाल मिला। पूछताछ करने पर उसने तेंदुए के अंग निकालने का अपराध स्वीकार कर लिया।

#forest #tendua #cow #Korba #Chhattisgarh #murder #crime #police #FIR #poison 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ