Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Delhi NCR के 80 स्कूलों में serial blast की अज्ञात आतंकवादियों ने email के माध्यम से दी धमकी

शब्दघोष न्यू दिल्ली। पूरे दिल्ली एनसीआर में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली और उससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 80 से अधिक स्कूलों को परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और सभी स्कूलों में युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है.ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला होगा और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है. एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं. स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद स्कूलों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.2. पुलिस की टीमें संबंधित स्कूल पहुंचीं और उनके साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया.3. जिन स्कूलों को धमकी मिली है, सभी को खाली करा लिया गया है.4. अभी सभी स्कूलों में पुलिस की टीम जांच अभियान चला रही है.5. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों को इसकी सूचना दे दी है.6. पुलिस की साइबर सेल यूनिट टीम मेल को ट्रैक करने और आईपी एड्रेस पता लगाने के काम में जुटी है.7. स्कूलों की जांच में अभी तक कोई सबूत नहीं 8. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में इंटरपोल की मदद लेगी.9. दिल्ली पुलिस ईमेल को ट्रेस कर रही है.10. सभी स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सर्च ऑपरेशन जारी है और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.11. गृह मंत्रालय ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की.
यह वह स्कूल है जिन्हें बम से उड़ने की धमकी मिली है।1. डीपीएस मथुरा रोड2. डीपीएस वसंत कुंज3. डीपीएस द्वारका4. डीपीएस नोएडा सेक्टर 305. डीपीएस ग्रेटर नोएडा6. मदर मैरी, मयूर विहार7. संस्कृति, चाण्क्यपुरी8. डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार9. एमिटी साकेत10. स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड11. श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका12. सेंट थॉमस चावला13. जीडी गोइंका, सरिता विहार14. सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका15. डीएवी विकासपुरी16. बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका17. रामजस आरके पुरम18. एनकेबीपीएस, रोहिणी19. प्रीत विहार स्थित हिलवुड्स अकादमी20. रयान इंटरनेशनल स्कूल21. एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार22. अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार23. सेंट थॉमस करोल बाग24. बाल भारती स्कूल पूसा रोड।
#India #New Delhi #bomb blast #school #email #terrorist #terrorism #police #dog squad #

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ