ग्वालियर, शब्दघोष। दो बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने ग्वालियर में भीषण गर्मी को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश 15 जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में दोपहर की कोचिंग कक्षाएं बंद रहेंगी। यदि कोई कोचिंग संचालक इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह सख्त रवैया ग्वालियर में भीषण गर्मी और लू के खतरे को दर्शाता है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें, ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें और यदि तबीयत बिगड़ती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बीते रोज लू के कारण 12 साल की मोनिका और 10 साल के अभिषेक नामक भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई थी। मोनिका और अभिषेक अपनी मां के साथ मुरैना जिले के कैलारस से ग्वालियर लौट रहे थे। वे अपनी दादी के लिए दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में तेज गर्मी से दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक बच्चों की दादी की तबीयत खराब थी, इसलिए वे दवा लेने जा रहे थे। जब उनकी मौत हुई, उस समय ग्वालियर का तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस था। गौरतलब है कि ग्वालियर में हीट स्ट्रोक के चलते मौतों का सिलसिला बना हुआ है।
#Gwalior #death #heat stroke #Morena #kailaras #hospital #medicine #treatment #brother sister #doctor #administration #article 144 #
0 टिप्पणियाँ