इंदौर, शब्दघोष। रात एक कॉलेज स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मौत से पहले छात्र ने बकायदा महिलाओं की तरह मेकअप किया था. किसी दुल्हन की तरह उसने हाथों में हरी चूड़ियां, माथे पर बिंदी और बकायदा साड़ी भी पहना था. उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे. उसकी आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी. शव के आसपास काफी खून भी बिखरा हुआ था. पूरा मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके का है.मृतक छात्र पुनीत दुबे रायसेन का रहने वाला था. वह एमपीपीएससी की कर रहा था. पुनीत 3 साल से इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था. चूड़ी, बिंदी और दुल्हन की तरह तैयार होकर आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस उलझ गई है. फिलहाल खुदकुशी का कारण अज्ञात है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है. मामले की जांच की जा रही है.इतना ही नहीं जिस कमरे में पुनीत का शव मिला है वहां खून भी फैला हुआ था. हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. परिवार का कहना है कि शुक्रवार रात बेटे को कॉल किया गया था, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. इसके बाद परिवार ने इंदौर में रहने वाले एक रिश्तेदार को पुनीत की जानकारी लेने को भेजा था. इसके बाद रिश्तेदार ने भी पुनीत को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसके रूम पहुंचे तो कमरे का दरवाजा किसी ने नहीं खोला. फिर कमरे से झांका तो पुनीत का शव नजर आया।
#Indore #bridal #suicide #murder #police #Puneet #dead body #college #student #MP PSC #blood #Mohanlal Modi #Shabd
Ghosh
0 टिप्पणियाँ