वाराणसी, शब्दघोष। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। उन्होंने यह पर्चा पुष्य नक्षत्र में प्रस्तुत किया। नरेंद्र मोदी के साथ उनके प्रस्तावक भी कचहरी में नामांकन पेश करते समय सहयोग करते दिखाई दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए के अनेक दिग्गज नेता इस अवसर पर वाराणसी में इकट्ठे हुए हैं। इनमें अनेक प्रांतो के मुख्यमंत्री और एनडीए में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी उल्लेखनीय बनी रही। पर्चा दाखिल करने से पहले नरेंद्र मोदी ने विधिवत्त पूजा अर्चना की उसके बाद वाराणसी की कचहरी प्रांगण में पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति विशेष रूप से रही
#Narendra Modi #Varanasi #Kashi #Vishwanath #Banaras #BJP #Yogi Adityanath #election
0 टिप्पणियाँ