नई दिल्ली, शब्दघोष। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का गुरुवार सुबह एम्स में निधन हो गया. उन्होंने सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली. सिंधिया परिवार की राजमाता बीते कुछ दिनों से दिल्ली AIIMS में वेंटिलेटर पर थीं. श्रीमती माधवी राजे का पिछले तीन महीने से दिल्ली के प्रमुख अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं. पिछले दिनों गुना लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले ही ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से सिंधिया परिवार की राजमाता को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. दिल्ली में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जा रहा है। बता दें कि पिछले महीनों से दिल्ली स्थित अस्पताल में इलाजरत माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ क्रिटिकल स्टेज पर पहुंच गया था. गुना संसदीय क्षेत्र बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व बेटे महाआर्यमन सिंधिया को बीच-बीच में चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पत्नी व बेटा चुनावी प्रचार में पिछले एक माह से गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में ही थे. इसी बीच लगातार केंद्रीय मंत्री की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत में उतार-चढ़ाव की सूचना आ रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में उस स्थान पर होगा जहां परंपरागत तरीके से सिंधिया राजघराने के पूर्वजों को छत्री स्थल पर विराजित किया जाता रहा है।
#sindhiya #Jay Vilas palace #Gwalior Mahal #AIIMS hospital #Jyotiraditya sindhiya #Madhavi Raje sindhiya #MaHA aryaman #Vijay Raje sindhiya #Madhavrao sindhiya #New Delhi #sindhiya #Guna #Shivpuri #Ashok Nagar #kolaras #pohari #pichhor #Chanderi #mungavali #bamori #sadhaura
0 टिप्पणियाँ