Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार की बाइक हमले में हत्या परिवार ने पुलिस की थी सुरक्षा की मांग

क्या लापरवाही से हुआ यह हमला? हमले का अभियुक्त कौन?

पत्रकार ,जौनपुर ,हत्या ,बाइक हमला ,पुलिस ,सुरक्षा जांच,

शब्‍दघोष,जौनपुर, 13 मई: सोमवार की सुबह, शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सबरहद गांव में एक पत्रकार की हत्या हो गई है, जिसे अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार हमला करके की। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आशुतोष श्रीवास्तव की मौत हो गई है।

साक्षात्कार के अनुसार, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह घर से निकले थे, जबकि वे बाइक पर सवार थे। सड़क के कुछ ही दूरी पर, तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चलाई, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई और वे मौके पर ही जान गए।मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी मौत की घोषणा कर दी। परिजनों ने इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की अभियोगन की है।परिजनों के अनुसार, आशुतोष श्रीवास्तव ने एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी को लिखित अपनी सुरक्षा की मांग की थी, जिसे उन्होंने जिस्में खतरा बताया था। पुलिस ने उनकी गुहार को ध्यान में नहीं लिया, जिसका परिणाम यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं।


#जौनपुर #पत्रकार #हत्या #बाइकहमला #पुलिससुरक्षा #जांच #shabdghosh #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Crime

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ