के हाथ आ गया है। आभूषण पहनना और खरीदना कई लोगों का शौक होता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ज्वेलरी के धातु की पहचान नहीं होने के कारण हम ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर से आया है. जहां पर एक आभूषण व्यवसाई ने अमेरिकी महिला को दो साल पहले ठगा था. व्यवसाई ने महिला से झूठ बोलकर 300 रुपए का आभूषण 6 करोड़ में बेचा था. जानकारी के मुताबिक जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2022-23 के दौरान अमेरिकी महिला चेरिश ने 6 करोड़ कीमत के आभूषण खरीदे थे. जिसमें कई स्टोन और सोने के आभूषण थे. लेकिन जब चेरिश ने अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान उन गहनों को लोगों को दिखाया तो वो नकली निकले। जांच में पता चला है कि उस ज्लेवरी की असल में कीमत सिर्फ 300 रुपये है. अब इसके लिए अमेरिकी महिला चेरिश ने केस दर्ज कराकर जांच शुरू करवा दी है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है और दो फरार हैं. पुलिस के मुताबिक पहले तो आभूषण दुकानदार पैसे लौटाने की बात कह रहा था, लेकिन अब बाप-बेटे फरार हैं. हालांकि नकली हॉलमार्क बनाने वाला पकड़ा जा चुका है.
#Jaipur #America #India #jewellery #diamond #gold #exhibition #24 carat #22 carat #Mohanlal Modi #shabdghosh
0 टिप्पणियाँ