पं. प्रदीप मिश्रा ने माफीमांगी, राधा रानी पर दिया था विवादित बयान
मथुरा, शब्दघोष। शिव महापुराणके प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर विवादित टिप्पणी के लिए बरसाना राधारानी के दरबार में पहुंचकर क्षमा मांग ली है। प्रदीप मिश्रा के बयान से बृज के साधु संतों और ब्रजवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त था। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के निवासी कथावाचक प्रदीप मिश्रा आज राधारानी मंदिर बरसाना पहुंचे । उन्होंने राधारानी के सामने दंडवत होकर माफी मांग ली है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन के दौरान राधारानी पर विवादित बयान दिया था। बयान के बाद ब्रज के संत और ब्रजवासियों में गुस्सा था। साधु-संतों और गोस्वामी संप्रदाय ने पंचायत कर मांग की थी कि प्रदीप मिश्रा राधारानी मंदिर आकर नाक रगड़कर माफी मांगें।
#Pradeep Mishra #sehore #Madhya Pradesh #Bhopal #Shiv mahapuran #Radha Rani #vivadit byan #Mathura #Barsana #shabdghosh #Mohanlal Modi #
0 टिप्पणियाँ