Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से तनाव, collectorate और SP office में आगजनी व तोड़फोड़, गाड़ियां फूंकीं

बलोदा बजार, शब्दघोष। 36 गढ़ में सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है, जिसमें कलेक्टर दफ्तर में सतनामी समाज ने गाड़ियों को फूंक दिया। सतनामी समाज के लोग अमर गुफा में हुए तोड़ फोड़ के मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छोटे छोटे कर्मचारियों की गाड़ी तक जला दी गईं। जब उत्पात मचाया जा रहा था तो पुलिस व प्रशासन घटना स्थल पर नहीं थे। लोगों में आक्रोश है कि जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजधानी में बैठकर फोन से लॉ एंड ऑर्डर संभल रहे हैं। मामला गिरोधपुरी धाम मैं स्थापित जेतखंब का है। यहां सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई है। इससे समाज में रोज व्याप्त है। कुपित होकर सतनामी समाज के लोगों ने यहां जाम लगा दिया और आगजनी की। घटना से जिला मुख्यालय पर तनाव का माहौल है। हजारों सतनामी इकट्ठे हो गए हैं इन्होंने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में आगजनी एवं तोड़फोड़ कर दी है। यह लोग धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की हाई लेवल जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने न आने से प्रदर्शनकारी और अधिक उग्र हो गए।
#Chhattisgarh #baloda bajar #satnami samaj #jaitkham #movement #firing #Raipur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ