Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

IPL पर सट्टा, नोटों के ढेर, 15 करोड़, सोना चांदी और विदेशी करेंसी पुलिस के कब्जे में

उज्जैन, शब्दघोष । शब्द घोष ने आज सुबह सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि पुलिस ने एक सटोरिया के यहां छापा मारकर करोड़ों रुपए बरामद किए हैं नोट इतनी ज्यादा थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ गई थी अब जानकारी मिली है
स्थानीय पुलिस ने दो मकानों में छापा मारकर सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, सोने-चांदी के अलावा अन्य सामान जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है।मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने शहर के दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर करोड़ों का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने गुरुवार देर रात को ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जो सुबह तक जारी रहे। इस कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये जब्त किए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के नेत्तृव में पुलिस की दो टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान इतनी अधिक नकदी जब्त किया गया कि उसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी।  

यह भी दिलचस्प, विचारोत्तेजक, अवश्य पढ़ें -
https://www.shabdghosh.com/2024/06/blog-post_13.html


जानकारी के अुनसार पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को नीलगंगा थाना क्षेत्र के 19 ड्रीम्स और खराकुवा थाना क्षेत्र के मिर्जानईम बेग मार्ग में स्थित दो मकानों पर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगने पर सट्टे का कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, सोने-चांदी के अलावा 8 लैपटॉप,  8 मोबाइल, 2 टीवी और कई दस्तावेजों के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है। इतनी बढ़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी, तब कहीं जाकर रुपये गिने जा सके। बताया जा रहा है कि फरार हुआ मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मेचों पर सट्टे लगवा रहा था। इस तरह के सट्टे से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर रखी थी।
#Ujjain #Madhya Pradesh #Mahakal #kal Bhairav #Satta #online gaming #America #T20 World Cup #IPL #cricket match #police #game #crime #shabdghosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ