नई दिल्ली, शब्दघोष। कांग्रेस की पत्रकार वार्ता समाप्त हो जाने के बाद खबर मिल रही है कि उसने अपने मित्र दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाने की जोड़-तोड़ शुरूकर दी है। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इन्हीं प्रयासों के बिहार के दल बदलू मुख्यमंत्री नीतीशकुमार से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी मुलाकात हेतु दिल्ली बुलाया गयाहै। जानकारी मिली है कि इनदोनों को उप प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव दियाजा रहाहै। यह खबर भी मिल रही है कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में सफल होता है तो प्रधानमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया जाएगा और वित्त मंत्री का पद राहुल गांधी को दिया जा सकता है इस कल्पनाको साकार रूप देने के लिए महागठबंधनके सभी नेताओंको दिल्ली आमंत्रितकिया गया
#Congress #mahagathbandhan #Rahul Gandhi #Mallikarjun kharge #Akhilesh Yadav #Nitish Kumar #Chandrababu Naidu #government #
0 टिप्पणियाँ