Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rahul Gandhi ने फिर EVM का रोना रोया। Ellen Musk के बयान से बहके

नई दिल्ली, शब्दघोष। एलन मस्क के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम का मामला उठाया है और कहा है कि भारत में ईवीएम एक `ब्लैक बॉक्स` है, जिसकी किसी को भी उसकी जांच करने की अनुमति नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित हुए थे और बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 293 सीटें मिली थी, वहीं इंडिया गठबंधन ने 232 पर कब्जा किया था. पिछले कुछ सालों में हर चुनाव के बाद ईवीएम हैक का मामला जरूर उठता है।

यह भी दिलचस्प, अवश्य पढ़ें -
सचमुच भेड़िया आ गया तो ?https://www.shabdghosh.com/2024/06/blog-post_13.html

लेकिन इस बार चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद किसी ने भी ईवीएम का मुद्दा नहीं उठाया। हालांकि, अब यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार दिया है। राहुल गांधी का यह बयान एलन मस्क  के पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हैक का खतरा बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से नहीं कराने की सलाह दी है।

#New Delhi #Rahul Gandhi #Ellen mask #EVM #black box #election #America electronic voting machine #president #NDA #BJP #

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ