उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड, दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. चुनाव नतीजे आए 14 दिन होने को हैं. नियमों के अनुसार दो सीट से निर्वाचित सांसद को 14 दिन के भीतर कोई एक सीट छोड़नी होती है. 4 जून को नतीजे आए थे ऐसे में राहुल गांधी को 18 जून तक रायबरेली या वायनाड में से किसी एक सीट की सदस्यता से अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को देना है।
#Congress #Raebareli #keral #Wayanad #up #Uttar Pradesh #Rahul Gandhi #Amethi #Mallikarjun khadge #Priyanka Gandhi
0 टिप्पणियाँ