Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पहले नशा, फिर rape. उसके बाद blackmail. अब police form में

ग्वालियर, शब्दघोष । छात्र को नशीला पिज़्ज़ा खिलाकर दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है, आरोपी ने एक युवती से दोस्ती कर उसे पिज्जा में नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए और फिर उसे ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये कीमत के जेवर ठग लिए। आरोपी ने फिर 3 लाख की डिमांड की जिसे नहीं देने पर उसके फोटो वायरल कर दिए।  परेशान होकर छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक बांदा यूपी में रहने वाली नर्सिंग की छात्रा 2022 में जॉब के लिए ग्वालियर आई थी।  यहाँ रहने वाले राकेश लोधी ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी दिलवा दी और किराये से कमरा दिलवा दिया। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और एक दिन राकेश लोधी ने पिज्जा मंगाकर उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। शातिर आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान युवती के फोटो खींच लिए और युवती को ब्लैकमेल करने लगा । आरोपी ने युवती के करीब एक लाख रूपए के सोने की चेन अंगूठी उतरवा ली और फिर उससे तीन लाख रुपये की डिमांड करने लगा। जब युवती ने तीन लाख रुपये देने से इंकार कर दिया तो फिर आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। परेशान युवती अपने घर बांदा पहुंची परिवार को पूरी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बांदा पुलिस ग्वालियर आई और आरोपी राकेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया। चूँकि घटनाक्रम ग्वालियर का है इसलिए यूपी की बांदा पुलिस ने केस डायरी ग्वालियर पुलिस को सौंप दी है।
#Gwalior #police #pizza #rape #Banda #MP #up #crime #blackmail

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ