Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मौत की selfie, चट्टान से ढाई सौ फीट गहरी नदी में गिरा Engineering का छात्र

मौत की selfie, चट्टान से ढाई सौ फीट गहरी नदी में गिरा
 Engineering का छात्र 
खंडवा, शब्दघोष। Selfie लेने के चक्कर में एक engineering छात्र Narmada में डूब गया। वह दाेस्ताें के साथ Omkareshwar  घूमने गया था। घटना Sunday रात 11 बजे चक्रतीर्थ घाट की है। छात्र चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी पैर फिसला और वह नर्मदा नदी में गिर गया। जहां गिरा, वहां गहरा पानी है। Monday को दिनभर गोताखोर तलाशते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। Khandwa की मांधाता police के अनुसार Indoreके एसजीएसआईटीएस college के द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले 19 वर्षीय Parth पिता हरि मोहन अग्रवाल की सोमवार दिनभर से तलाश जारी है, लेकिन वह नहीं मिला। 11 घंटे तक गोताखोरों ने 1 किलोमीटर के दायरे में उसे तलाशा, लेकिन पता नहीं चला है। सोमवार को पार्थ के चाचा राजीव अग्रवाल खंडवा पहुंचे। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर रवींद्र महिवाल व गोताखोर कैलाश बोरकरे ने बताया पा​र्थ और उसके साथ आई एक युवती चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इस बीच उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गया। वहीं, चाचा राजीव का कहना है कि वह सेल्फी नहीं ले रहा था। उसके साथियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि मोबाइल एक तरफ रखे थे। हम सभी चट्टान पर बैठे हुए थे। गोताखोर नागेंद्र शर्मा, कैलाश बोरकरे व तोताराम केवट ने बताया जहां पार्थ डूबा वहां नदी काफी गहरी है। इतनी नीचे कोई नहीं जा सकता। इधर, पार्थ के न मिलने से परेशान चाचा राजीव ने प्रशासन से मांग की कि ऑक्सीजन पहने गोताखोर यहां उपलब्ध करवाएं, जिससे डूबे लोगों को समय रहते ढूंढा जा सके। Oxygen सिलेंडर से लैस गोताखोर होते तो खोजबीन जल्द हो जाती। पार्थ मेधावी student है। उसका परिवार Gwalior में कंपू स्थित ठाकुर मोहल्ला में रहता है। परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई व छोटी बहन हैं। पिता किराना व्यवसायी हैं। बड़ा भाई इंजीनियर है। वह हाल ही में दिल्ली में जॉब के लिए गया है। परिजन को घटना की सूचना दे दी है।
#Khandwa #Omkareshwar #Narmada #student #Indore #Malwa #Gwalior #accident #selfie #mobile #oxygen 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ