Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

13 लाख का इनाम !मासूम चेहरा !! हार्डकोर नक्सली महिला द्वारा सरेंडर

रायपुर, शब्दघोष। अनेक खतरनाक मामलों में वांछित हार्डकोर नक्सली 22 वर्षीय रनिता उर्फ हिडमे कोवासी ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।  इस महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी 19 मामले दर्ज हैं। ये मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी जैसे जघन्य अपराध हैं। अब बालाघाट पुलिस उससे पूछताछ करेगी, इस आशय की जानकारी सूत्रों से मिल रही है। इस महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश में 3 लाख, छत्तीसगढ़ में 5 लाख और महाराष्ट्र में 5 लाख का इनाम घोषित है। इस तरह कुल 13 लाख का इनाम रनिता उर्फ हिडमे कोवासी पर हैं। एसपी समीर सौरभ ने बताया मध्यप्रदेश की इनामी और बालाघाट में 19 मामलों में संलिप्त महिला नक्सली से पुलिस जल्द ही कबीरधाम जाकर पूछताछ करेगी। मूलतः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अंतर्गत चिंतलनार थाना के पुल्लमपाड़ निवासी रनिता उर्फ हिडमे की भर्ती 2014 में नक्सली के रूप में हुई थी, जो वर्ष 2016-17 में नक्सल विस्तार रणनीति के तहत एमएमसी जोन अंतर्गत जीआरपी डिवीजन में सक्रिय थी। बालाघाट जिले में टांडा एवं मलाजखंड दलम में एरिया कमेटी के रूप में ये महिला नक्सली काम करती थी। इस दौरान इस महिला नक्सली ने जघन्य वारदातें कीं। इस महिला नक्सली के समर्पण से एक तरफ पुलिस ने राहत की सांस ली है तो कुछ उम्मीद भी बंधी हैं कि इसके अन्य साथी भी पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे। ये नक्सली कई गंभीर वारदातों के बारे में अहम सुराग पुलिस को दे सकती है।

#Raipur #Chhattisgarh #CG #MP #Madhya Pradesh #MP CG #kabirdham #kavardha #Balaghat #naxali #naxalite #police #crime #hardcore #Shabdghosh #Mohanlal Modi #Tanda #malajkhand #sukama

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ