भोपाल, शब्दघोष। मध्य प्रदेश की सरकार में में दूसरी बार मोहन कैबिनेट का आज विस्तार हुआ तो शपथ ग्रहण के दौरान एक बड़ी गड़बड़ हो गई। उल्लेखनीय है कि आज राजभवन में रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। लेकिन इस दौरान एक चूक हो गई। रामनिवास रावत राज्य ‘के’ मंत्री की जगह ‘राज्य मंत्री’ बोल गए। अब इसे लेकर राजभवन से सफाई आई है कि रावत ने राज्य के मिनिस्टर के रूप में शपथ ली हैं। वहीं कांग्रेस ने तंज कसते हुए इसे असंतोष के बाद परिवर्तन का नतीजा बताया है।
0 टिप्पणियाँ