Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर में दिनदहाड़े टमाटर की लूट, पुलिस भी ना रोक पाई

सागर, शब्दघोष। जिले के हाईवे पर टमाटर की जमकर लूट मच गई। लोग गाड़ियों में कैरेट और बोरियों में भरकर टमाटर लेकर भागे। मामले में पुलिस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस पहुंची तब तक कई क्विंटल टमाटर लूट चुका था। पुलिस के देखेहुए भी लोग अपनी गाड़ियों में टमाटर के कैरेट रखकर भागने लगे। पास के गांव से महिलाएं, बच्चे और पुरुष आकर टमाटर को बोरियों में भरकर ले जाने लगे। लोगों को टमाटर लूटने से रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। दरअसल, मामला सागर के खुरई का है। यहां हाल ह में बांदरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर रजौआ गांव के पास टमाटर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हाईवे से गुजरने वाले लोग और आसपास रहने वाले लोगों ने टमाटर की लूट मचा दी। ट्रक के ड्राइवर ने रोका फिर भी लोग नहीं माने। ड्राइवर ने पुलिस को फोन किया। ट्रक ड्राइवर का कहना है कि अचानक गाय सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा और पलट गया। ट्रक में रखा टमाटर बिखर गया। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोग रुके और टमाटर को अपने गाड़ियों में कैरेट के साथ भरकर ले जाने लगे। पास के गांव वाले पहुंचे और बोरियों में टमाटर भरकर ले गए। उसने कहा कि वह अकेला था। वह लोगों को टमाटर ले जाने से रोकता रह गया लेकिन किसी से उसकी बात नहीं सुनी। पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची तब लोग क्विंटलों टमाटर लेकर जा चुके थे। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी मध्य प्रदेश में बारिश के बाद से सब्जियों के भाव बढ़ गए है। इंदौर के मंडी में टमाटर 70-80 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं टमाटर का बाजार में भाव 100 रुपए से अधिक है। बारिश से फसल प्रभावित होने के कारण उत्पादन में कमी आई है। टमाटर की इस लूट ने और ड्राइवर की बेबसी ने मानव समाज की अमानवीयता उजागर कर दी।

#Madhya Pradesh #MP #truck #truck driver #tomato #loot #police #public #police public #public police #Sagar #khurai #ShabdGhosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ