Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

झरने में परिवार फंसा, अचानक बढ़ गया बारिश का पानी

सीहोर, शब्दघोष।  जिले के अमरगढ़ वाटर फॉल में आज एक परिवार फंस गया था। परिवार के 5 सदस्य रविवार को पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे। शाम को घर लौटते समय अचानक नदी में पानी बढ़ गया। सूचना मिलने पर एडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने में जुट गई। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। टीआई पंकज वास्कले के अनुसार- सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ​रेंजर महिपाल सिंह ने बताया- भोपाल के एयरपोर्ट रोड के पास रहने वाले अशोक माहेश्वरी अपने माता-पिता, पत्नी और भाई के साथ अमरगढ़ झरने पर पहुंचे थे। जहां ये लोग फंसे थे, वह टापू था। दोनों तरफ पानी था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी।वाटरफॉल में फंसे युवक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के संपर्क में थी। लेकिन, मोबाइल की बैटरी खत्म हो रही थी। मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होता तो मुश्किलें बढ़ जाती। अभी हम सभी सुरक्षित हैं। 
#sehore #Bhopal #ajaygarh #waterfall #rainfall #rescue #NDRF #sdrf #picnic #riverfront #police #forest #shabdghosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ