Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पैसे लिए, अपनी नौकरी लगवाई, यौन संबंध बनाए। सालों बाद बलात्कार का आरोप

इंदौर, शब्दघोष। एक महिला ने पार्षद से भरपूर आर्थिक मदद ली। उससे अपनी नौकरी भी लगवाई। पार्षद के चक्कर में पड़कर महिला ने अपने बायफ्रेंड को भी छोड़ दिया। जब पार्षद ने पीछा छुड़ाना शुरू किया और बॉयफ्रेंड ने दूसरी शादी कर ली तो महिला ने लंबे अरसे के बाद पार्षद के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करा दी। महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पार्षद ने मदद के बहाने पहले परिचित के घर फिर होटल में रेप किया। उसे चुप रहने के लिए धमकी भी दी। कोरोना के दौरान उसकी पहचान पार्षद से हुई थी। पिछले साल रुपयों को लेकर परेशानी होने पर वो पार्षद शानू शर्मा से मिलने गई थी। तब शर्मा ने रुपयों की परेशानी पूरी तरह से खत्म करने और सरकारी नौकरी दिलाने के एवज में शारीरिक संबंध बनाने को कहा। महिला ने बताया कि उसे एचडीएफसी बैंक का लोन चुकाना था। यह बात शानू शर्मा को बताई तो उसने मदद के लिए 1 लाख रुपए केश दिए। बाद में  ब्वॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाने लगा। मैंने इनकार किया तो रुपए वापस मांगने लगा। तब मैंने 50 हजार रुपए वापस कर दिए। मेरे पास देने के लिए बाकी 50 हजार रुपए नहीं थे। इस बारे में बात करने के लिए पार्षद शर्मा ने मुझे मिलने के लिए विदुर नगर बुलाया। पीड़िता ने बताया कि उसे उस मकान का पता मालूम है, लेकिन नंबर नहीं पता। वहां नितिन उर्फ शानू शर्मा ने रुपए वापस नहीं करने पर संबंध बनाने के लिए कहा और 10 मई 2023 को पहली बार संबंध बनाए। इसके बाद पीड़िता ने बाकी रुपए लौटाने के लिए शानू शर्मा के द्वारकापुरी थाने के पास वाले ऑफिस पर नौकरी की। ऑफिस में भी शानू शर्मा ने कई बार संबंध बनाए। जनवरी 2024 में विजय नगर इलाके के महालक्ष्मी नगर के पास होटल में बुलाया और यहां भी संबंध बनाए। इसके बाद मार्च में नौकरी से निकाल दिया।तब से शानू उर्फ नितिन शर्मा और महिला के बीच बात बंद थी। इसके बाद एक बार फिर महिला ने खुद ही शानू से कहीं नौकरी लगवाने के लिए कहा। इस पर शानू ने जोन-14 में एक एनजीओ में नौकरी लगवा दी। बाद में महिला ने वह नौकरी छोड़ दी। आप है कि आप है कि इसके बाद 16 अप्रैल 2024 को शानू ने ऑफिस बुलाकर मेरे साथ संबंध बनाए। उसके बड़े भाई के लड़के ने एक दिन मुझे बताया कि चाचा के बहुत से लड़कियों से संबंध है। इस बात को लेकर शानू शर्मा से बात की तो उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया। आमने-सामने बात करने पर बोला कि तेरा किस-किस के साथ संबंध है, मुझे सब पता है। तेरे पीछे मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी और फिर मुझे आफिस में बुलाकर धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो तेरा गला दबाकर तुझे मार दूंगा। मेरे बारे में तू जानती नहीं, मैंने पहले भी मर्डर किया हुआ है। महिला का कहना है कि मैं इन बातों से डर कर दूसरी जगह रहने चली गई। आज मेरे ब्वॉय फ्रेंड के अंकल के घर गई, तो मुझे पता चला कि मेरे ब्वॉयफ्रेंड निलेश वश्वकर्मा ने लव मैरिज कर ली। जब ब्वॉय फ्रेंड से मिली तो उसने कहा कि जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था, उसके ही पास जा। तब परेशान होकर पीड़िता छोटी बहन के पास गई। उसे पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर शानू शर्मा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मंगलवार रात बयान के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया।आवेदिका द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया गया। आवेदन के अवलोकन से प्रथम दृष्टया आरोपी शानू उर्फ नितिन शर्मा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

#Indore #MP #Malwa #ahilya #Parshad #Nagar Nigam #counsellor #police #rape #balatkar #crime #live in #police station #376 #boyfriend #blackmail #NGO #ShabdGhosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ