Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथियों ने दो सगे भाइयों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

जशपुर, शब्दघोष। जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती देर रात एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे दो लोगों को कुचल कर मार डाला। दोनों मृतक सगे भाई बताये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तपकरा वन परिक्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से जंगली हाथी दहशत फैला रहे हैं। इस दौरान हाथियों ने कई घरों को नुकसान भी पहुंचाया है। केरसई गांव में बीती रात 2 से 3 बजे के बीच कच्चे मकान में सो रहे 2 सगे भाइयों को एक दंतैल हाथी ने बारी बारी से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि हाथी ने पहले मकान तोड़ना शुरू किया। इसकी आहट सुनकर जब एक भाई बाहर आने लगा तो दंतैल ने उसे सूंड में लपेटकर पटकना शुरू कर दिया और ये देखकर दूसरा भाई बचाने पहुंचा तो हाथी उस पर भी टूट पड़ा और उसकी भी जान ले ली। हाथी के हमले से कोकड़े 45 वर्ष, पड़वा 43 वर्ष की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय भी घटना पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हाथी के हमले में 2 मौत हुई है। पंचनामा सहित विभागीय कार्रवाई की जा रही है। तत्कालीन सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।  जंगल के अंदर घर बनाकर रहने वालों को वहां से निकालकर सामुदायिक भवन में रखा जा रहा है। डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र में लगभग 6 महीने से हाथियों का झुंड घूम रहा है। सभी की निगरानी वन विभाग और हाथी मित्र दल के लोग कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों को संभल कर रहने की हिदायतदी गई है। 

#jaspur #Chhattisgarh #MP CG #elephant #attack #elephant attack #forest #slum #shabdghosh #Mohanlal Modi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ