Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक को बचाने के चक्कर में पांच लोगों की मौत !

एक को बचाने के चक्कर में पांच लोगों की मौत

जांजगीर-चांपा, शब्दघोष। एक गांव के कुएं में उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस से दम घुट जाने के कारण मौत हो जाने।की खबर मिली है। घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव की है। बताया जाता है कुवैत से लकड़ी निकालने के लिए एक युवक उसमें उतरा औरफिर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने शोर मचाया उसे सुनकर गांव के अनेक लोग एकत्रित हो गए उन्ही में से कुछ युवक कुएं में डूब गए व्यक्ति को निकालने के लिए भीतर उतर गए। खेद की बात यह है कि उक्त चारों युवक भी कुए में से वापस नहीं लौटे। बताया जाता है कि कुएं में जहरीली गैस हो जाने के कारण उन सभी का दम घुट गया और उनकी वहीं पर मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली देखने वालों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा और पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर रवाना हो गया। शवों को कुएं से निकलने के प्रयास किया जा रहे हैं।
विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
#Chhattisgarh #janzgir #chapa #janzgir Champa #accident #police 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ