ये Cooler बना husband wife के बीच कलह की वजह
आगरा, शब्दघोष। घर में कूलर नहीं होने पर गर्मी से परेशान पत्नी ऐसी कदम उठा लेगी, ये किसी पति ने आज तक सोचा भी नहीं होगा। घर में कूलर न होने से थाने पहुंची पत्नी ने पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट की झूठी शिकायत दर्ज कराई। बाद में जब मामला खुला तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पत्नी ने आरोप लगाया था कि पति आए दिन मारपीट करता है, इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। परिवार परामर्श केंद्र में मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो पता चला कि मामला गर्मी में कूलर न लगवाने का है। कूलर न लगवाने की वजह से पत्नी मायके चली गई थी। पति को समझाकर समझौता कराया गया। मामला थाना मंटोला का है। काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि शिकायत मारपीट करने की थी। लेकिन मामला दूसरा निकला। उमस भरी गर्मी में पत्नी परेशान हो गई थी, वह पति से आए दिन कूलर लगवाने के लिए कहती थी। पति आर्थिक दिक्कत की वजह से पीछे हट रहा था। इससे नाराज होकर पत्नी दो बच्चों के साथ मायके पहुंच गई। पत्नी ने बताया कि उसने पति को गर्मी का अहसास कराने के लिए केस दर्ज कराया। पति ने अगली बार कूलर खरीद देने की बात कही तब रिश्ता सुलझा। इस अजब गजब केस को लेकर थाने में मजाकिया माहौल है।
#Agra #Uttar Pradesh #up #police #cooler #family #Samar #husband #wife #housewife #counselling #counsellor #police station #ShabdGhosh #Mohanlal Modi
0 टिप्पणियाँ