नई दिल्ली, शब्दघोष। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शनिवार को अवैध खनन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय एजेंसी द्वारा महेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के परिसरों पर तलाशी लेने के दो दिन बाद पंवार की गिरफ्तारी हुई। पंवार सोनीपत से विधायक हैं।आप हरियाणा और राजस्थान में खनन का काम करते हैं। शनिवार सुबह उनके आवास पर पहुंची ईडी की टीम उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए ले गई। जनवरी में, ईडी ने सोनीपत के सेक्टर 15 में पवार के आवास और पूर्व इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े कई स्थानों की तलाशी ली थी। ईडी ने तलाशी के बाद 5 करोड़ रुपये नकद, विदेश निर्मित हथियार और 300 से अधिक कारतूस भी बरामद किए थे। उल्लेखनीय है कि पवार ने 2019 में भाजपा की कविता जैन को हराकर सोनीपत विधानसभा सीट जीती। जहां पवार को कुल पड़े वोटों में से 59.51 फीसदी वोट मिले, वहीं कविता जैन को 34.88 फीसदी वोट मिले थे। दो दिनों पहले ईडी ने 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर छापे मारे। केंद्रीय एजेंसी के गुड़गांव जोनल कार्यालय ने राज्य के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुड़गांव, दिल्ली और झारखंड के जमशेदपुर सहित लगभग 15 स्थानों की तलाशी ली थी।
#Haryana #Sonipat #ed #i n l d #Congress #CBI #Jharkhand #Jamshedpur #Gurgaon #gurugram #Delhi #Bahadurgarh #Mahendragarh #MLA #dilbag Singh #Surendra Pawar #Rajasthan #ammunition #kartus #bullet #ShabdGhosh #Mohanlal Modi
0 टिप्पणियाँ