Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अब छत्तीसगढ़ में Honey trap. 1.39 करोड़ की blackmailing

अब छत्तीसगढ़ में Honey trap. 1.39 करोड़ की blackmailing

बिलासपुर, शब्दघोष। एक साफ्टवेयर इंजीनियर को मिमिक्री आर्टिस्ट ने पहले लड़की की आवाज निकाल कर उसे प्रेम जाल में फांसा। फिर उससे 30 लाख रुपए ऑनलाइन मंगवा लिए। उसके बाद खुद ही जज, आरबीआई का अधिकारी, ईडी का अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी बनकर अलग-अलग किश्तों में 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद भी प्रार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यह यकीन नहीं हो रहा था कि वह जिससे बात करता था वह लड़की नहीं लड़का है। पुलिस से मिली जानकारी  के अनुसार सरकंडा निवासी 44 वर्षीय नितिन जैन मल्टीनेशनल कंपनी में पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसका कुछ सालों पहले डाइवोर्स हो गया था। वह शादी के लिए लड़की खोज रहा था। इस दौरान उसकी अपने पड़ोसी के भाई रोहित जैन से जान पहचान हुई। नितिन जैन से रोहित जैन ने उधार लिया हुआ था। रोहित को उसने शादी के लिए लड़की बताने के लिए कहा। रोहित मिमिक्री आर्टिस्ट है इसका फायदा उठा उसने नितिन से ठगी करने के बारे में सोचा। रोहित स्कूल के समय से ही महिला पुरुष साउथ इंडियन फिल्मी कलाकारों के हूबहू नकल निकालने में माहिर है। विवाह योग्य लड़की से परिचय करवाने का झांसा दे इंस्टाग्राम से दो-तीन सुंदर लड़कियों की फोटो निकाल फर्जी नाम के साथ नितिन जैन को आरोपी रोहित ने दिखाए। नितिन जैन ने उसे कहा कि उसे मॉडल टाइप की लड़की नहीं बल्कि संस्कारी लड़की चाहिए। तब एकता जैन नाम की एक लड़की की फोटो आरोपी रोहित ने प्रार्थी नितिन को दिखाया। एकता का नंबर मांगने पर आरोपी रोहित ने कहा कि अभी तो नंबर नहीं दे सकता कॉन्फ्रेंस कॉल में बात करवा देता हूं। इसके बाद आरोपी ने अपने ही नाम से एक अन्य नंबर ले लिया और उसके माध्यम से लड़की बनकर प्रार्थी नितिन जैन से बात करने लगा। पिता की बीमारी व अन्य कारण बता 30 लाख रुपए विभिन्न खातों में जमा करवा लिया। इसके बाद काल्पनिक नाम से एकता जैन का भाई बनकर भी ठगी की। कई काल्पनिक नाम के नाम से क्रमशः विभिन्न प्रकार से ठगी की। आरोपी ने एक नया सिम कार्ड खरीदकर एकता जैन का भाई अंशुल जैन बनकर नये आवाज में प्रार्थी से संपर्क कर अपनी बहन से विवाह की पारिवारिक सहमति दी। बातचीत दौरान प्रार्थी को शेयर मार्केट मेें हानि होने, प्राॅपर्टी टेैक्स पटाने, फैमली डिस्प्युट होने का हवाला देकर प्रार्थी से करीब 30 लाख रुपए विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा करा लिये।
आरोपी नेने पुणे जाकर एक नई कहानी बनाई जिसमें लडकी एकता जैन के परिवार का हैदराबाद में प्रापर्टी होना बताया। जिसकी बिक्री हेतु हैदराबाद जाना बताया यहाॅ नया सिम कार्ड खरीदकर प्रार्थी को हैदराबाद के इंकम टैक्स के जज सुब्रमण्यम की बदली हुई आवाज में मोबाईल पर संपर्क कर एकता के गिरफ्तार होने का झांसा देकर प्रार्थी से करीब 20 लाख रू विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा करा लिया। यही नहीं आरोपी ने एकता जैन का चेन्नई में भी प्रापर्टी का टैक्स जमा न होने के कारण एकता की गिरफ्तारी की संभावना बताकर चेन्नई का प्रापर्टी टैक्स अधिकारी रामकृषण्ण की बदली हुई आवाज में तमिल, हिन्दी, अंग्रेजी में प्रार्थी से करीब 15 लाख रू विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा करा लिया। आरोपी ने इसी प्रकार आर.बी.आई. अधिकारी विनीत की बदली हुई आवाज में इन्स्टेन्ट लोन एप के माध्यम से रकम अदायगी न कर पाने के कारण तुम जांच एजेंन्सियो के सर्विलेंस मेें हो पुलिस व ईडी अधिकारी तुम्हारे घर पर रेड करने वाले है तुम दवाजा मत खोलना और स्वयं जाकर प्रार्थी के घर का दरवाजा खटखटाने लगा और प्रार्थी को भय हो गया कि पुलिस इसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है आरोपी स्वयं प्रार्थी के घर के नीचे खडे होकर फोटो खिंचकर प्रार्थी को भेजता था कि तुम जांच एजेंन्सीयो के सर्विलांस मेें हो। प्रार्थी से डर में आकर से करीब 20 लाख रू विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा करा लिया। पुलिस ने आरोपी रोहित जैन पिता रमेश चन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष निवासी कटरा बाजार मैहर को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। घटना में प्रयुक्त 2 नग एण्ड्रायड फोन 2 नग की-पैड फोन, 11 नग सिम कार्ड जप्त किये गये हैं ।आरोपी का अपराध स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
#Bilaspur #Chhattisgarh #MP CG #crime #police #mimicry #mimicry artist #


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ