मुंबई, शब्दघोष। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एनडीए (महायुति) के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बीजेपी के योगेश तिलेकर, पंकजा मुंडे, सदाभाऊ खोत, अमित गोरखे और परिणय फुके सभी पांच उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. शिंदे ग्रुप के कृपाल त्रिमाने, भावना गवली और अजीतदादा ग्रुप के राजेश विटेकर, शिवाजीराव गरजे ने भी जीत हासिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस के कई विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग की खबर आ रही है। इन परिणामको लेकर एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मतदाताओं का आभार व्यक्तकिया है
#Mumbai #Maharashtra #MLA #MLC #BJP #Shivsena #Devendra fadnavis #Eknath Shinde #Ajit Pawar #Sharad Pawar #uddav Thakre #ShabdGhosh #Mohanlal Modi #election
0 टिप्पणियाँ