Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

रीवा में बड़ा हादसा, जर्जर दीवार के मलबे में स्कूली बच्चे दबे

रीवा शब्दघोष। जिले में एक स्कूल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे। ये घटना गढ़ कस्बे के निजी स्कूल सनऋषि पब्लिक स्कूल के पास की बताई जा रही है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दुख जताया है। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना प्राइवेट सनराइज स्कूल की है। यह स्कूल 10वीं तक चलता है। घटना की वजह रात भर हुई तेज बारिश बताई जा रही है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि मासूमों की छुट्टी हो गई थी और वह अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक जर्जर दीवार मासूमों के ऊपर गिर गई। फल स्वरुप बच्चे मलबे के नीचे दब गए। दबे होने के चलते चार मासूमों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक अन्य छात्र भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि सरपंच सचिव पर मुकदमा दायर होना चाहिए। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय विधायक, सांसद समेत पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर पहुंच गये। इन सभी ने इस पूरे मामले पर जांच की बात कही, लेकिन सांसद ने बयान देते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिन पर मुकदमा तैयार करने की मार्ग में करूंगा और होना भी चाहिए। सभी बच्चे सनऋषि पब्लिक स्कूल के छात्र थे। घटना के बाद सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल रवाना कर दिया गया था। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है
#Rewa #gadh #Rishi #Rishi sunrise #Rishi sunrise public school #accident #police #hospital #Sanjay Gandhi #MLA #member of parliament #vidhayak #sansad #sarpanch #secretary #Jagannath Mishra #ShabdGhosh #Mohanlal Modi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ