Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Kedarnath में फिर बादल फटने से सैकड़ो लोग फंसे, यात्रा रोकी

देहरादून, शब्दघोष। देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास बादल फटने की घटना सामने आई है। प्राप्तजानकारीे के मुताबिक केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में बादल फटने से मंदाकिनी का जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया है। बादल फटने से नाले उफान पर आ गए हैं। भीम बली में बादल फटने से करीब 200 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। भारी बोल्डर आने से मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो गई है। मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।बादल फटने के बाद मंदाकिनी के उफनने से गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक की सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ता देख सोनप्रयाग और गौरीकुंड के होटल खाली करा लिए गए। रुद्रप्रयाग के कलेक्टर सौरभ गहरवार के मुताबिक केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनीदी गई है।

#Dehradun #Kedarnath #Uttrakhand #rainfall #tirthyatri #tourism #tourist #rescue #NDRF #sdrf #Rudraprayag #sonprayag #gaurikund #Mandakini


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ