Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

देश में RSS का स्थान ED ने लिया। यह BJP की पॉलिटिकल विंग : Congress

भोपाल, शब्दघोष। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज राजधानी में ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेंग्रे कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेतागण पार्टी कर्यालय से मंजीरे बजाते हुए अरेरा हिल्स स्थित ED ऑफिस के सामने पहुंचे। इस दौरान अनेक नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित भ किया। विरोधप्रदर्शन दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि BJP पर पहले संकट आता था तो RSS पीछे से मदद के लिए आ जाती थी। अब यही रोल देशभर में ED अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब बीजेपी पर संकट आता है, तो अब ED पीछे से हेल्प करने तत्काल आ जाती है। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके द्वारा अब ED को एक पॉलिटिकल विंग घोषित कर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि व्यापम चौराहे के पास कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शनका

मंच बनाया। मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, महेश परमार, विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश गुर्जर सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।जीतू पटवारी ने प्रदर्शन के दौरान सेबी पर कई आरोप लगाए। पटवारी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री जिसने ये नारा दिया कि न खाउंगा और ना खाने दूंगा। हालत ये बनी कि 20 प्रतिशत लोगों के पास देश की 80 प्रतिशत संपत्ति चली गई। गरीबों की संख्या 10 साल में दोगुनी हो गई है। मोदी जी के जो "दो हम हमारे दो" थे, उनके पास देश की संपत्ति का 60 प्रतिशत हिस्सा पहुंच गया है। पटवारी ने कहा कि हिडेनबर्ग की रिपोर्ट 2 बार सार्वजिनिक हुई, जिसमं 20 हजार करोड़ के सेल कंपनियों के माध्यम से अडाणी के शेयर मार्केट में हेरा-फेरी हुई। जैसे ही रिपोर्ट आई वैसे ही शेयर धड़ाम से नीचे गिर गए। इसके बाद राहुल गांधी ने इस मामले का मुद्दा उठाया और कहा कि मोदी की सरकार गरीबों का पैसा लूटती है और अमीरों की जेब भरती है।

#Congress #BJP #ShabdGhosh #Mohanlal Modi #protest #Jeetu patwari #PCC #mpcc #hiddenberg #Rahul Gandhi #central government #state government #Adani #

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ