सरगुजा, शब्दघोष। जिले में फिल्म दृश्यम जैसी हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। इसमें पिछले तीन माह से गायब राजमिस्त्री का शव मैनपाट में बनाई गई पानी की टंकी के नीचे दबा हुआ मिला। आज पुलिस ने पानी की टंकी की नींव की खुदाई की। इससे पहले पोकलेन से पानी की टंकी को ढहाया गया, फिर खुदाई की, जहां से राजमिस्त्री का कंकाल निकाला गया। अब पुलिस के द्वारा उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार उलकिया हाई स्कूल भवन का निर्माण तीन महीने पहले किया जा रहा था। यह निर्माण ठेकेदार अभिषेक पांडेय के द्वारा कराया जा रहा था। निर्माण स्थल से तीन महीने पहले ही छड़, सीमेंट और अन्य सामग्री गायब हो गई थी।इस घटना के बाद 7 जून 2024 को ठेकेदार ने उसके साथियों की मदद से दीपेश उर्फ संदीप को उठाया और गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद 8 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने सीतापुर थाने में दीपेश और विकास नाम के युवकों के खिलाफ कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करने और बेचने की शिकायत की थी।पति के घर नहीं लौटने पर दीपेश की पत्नी सलीमा लाकड़ा ने पहले तो पति की रिश्तेदारों में तलाश की। जब कहीं कोई पता नहीं चला तो 16 जून को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस ने संदीप के लापता मोबाइल की लोकेशन देखी। उसका मोबाइल कभी गुजरात में कुछ समय के लिए ऑन हुआ। इसके बाद कुछ समय के लिए गोवा और कुछ समय के लिए मुंबई मतें भी ऑन हुआ। इस पर पुलिस को ठेकेदार पर शक हुआ।इधर अगस्त में सर्व आदिवासी समाज ने संदीप लाकड़ा की हत्या की आशंका पर थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने ठेकेदार अभिषेक पांडये, प्रत्युश पांडेय समेत अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और आदिवासी एक्ट में मामला दर्ज किया।इधर इस मामले के बढ़ने के बाद सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने नए सिरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए। मोबाइल लोकेशन स्पष्ट नहीं थी। इस पर पुलिस ने ठेकेदार प्रत्युश पांडेय और उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।टीम ने ठेकेदार के साथियों से सख्ती से पूछताछ की, उन्होंने संदीप लाकड़ा की हत्या करना स्वीकार कर ली। इसके बाद शव को मैनपाट के लुरैना में बन रही पानी की टंकी के नीचे नीवं में दफनाने की बात कही। जहां से पुलिस ने पानी की टंकी ढहाकर कंकाल बाहर निकाले हैं। यह पूरा मामला दृश्यम फिल्म की कहानी जैसा है। आरोपियों ने इस फिल्म को पहले देखा था, उसी के आधार पर शव गायब करने की फिराक में गाढ़ दिया था।
0 टिप्पणियाँ