महू, शब्दघोष। आज कांग्रेस की रैली मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवेंथ रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखवीर सिँह, जय राम रमेश, केसी वेणुगोपल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, राहुल गांधी ने सभा को संबोधन शुरू करते ही बीजेपी पर निशाना साधा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू जैसा बनकर संविधान की रक्षा करने का देश की जनता से आह्वान करते हुये कहा कि यह रैली संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि महू की धरती में बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था जिन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया और कांग्रेस भी यही अलख जगाने आई है। अगर हम सब मिलकर हमारे महापुरुषों के आदर्शों पर चलेंगे तो बीजेपी की सत्ता हिल जाएगी। इस मौके पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनकी हार के पीछे सावरकर और डांगे का हाथ था। खड़गे ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इन्हें सबक सिखाना होगा। बाबा साहब अंबेडकर वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका हक दिलाने की पूरी कोशिश की। अगर एक व्यक्ति यह सब कर सकता है तो हम सब मिलकर अंबेडकर क्यों नहीं बन सकते? अगर ऐसा होता है तो बीजेपी की सत्ता पूरी तरह हिल जाएगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन्होंने लोगों को जोड़ने के लिए और संविधान को बचाने के लिए की है। उन्होंने इस दौरान ने भारत के इतिहास में संविधान में पिछड़ों और दलितों के कल्याण को लेकर बाबा साहब अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समाज में समानता लाने का प्रयास किया। इसके लिए कई कानून भी बनाए गए और ऐसा करने में उनकी मदद महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने की। यही कारण बना कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष बन सके और देश को ये संविधान दिया। खड़गे ने कहा कि आप एक नहीं होंगे तो आपको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, आपको घोड़ी पर बारात ले जाने के लिए अनुमति नहीं होगी। उन्होंने मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी उन्होंने निशाना साधा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर तंज कसा उन्होंने कहा कि ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी’ बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, वो कहते हैं हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढ़ो लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं। धर्म के नाम पर आडम्बर रचकर जनता को मूल मुद्दों से भटकाकर भ्रमित करती है।
श्री खड़गे ने कहा कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, उन्होंने कहा, आरएसएस-बीजेपी देशद्रोही हैं। गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान को मानते हैं तो दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी है जो संविधान के खिलाफ है और इसको खत्म करना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान से पहले गरीबों और आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे। बीजेपी और आरएसएस चाहती है कि आजादी से पहले जो स्थिति थी, वैसा ही भारत वे लोग चाहते हैं। गरीब भूखे मर जाएं, वे लोग कोई सपना नहीं देखें। हिंदुस्तान को सिर्फ अरबपति चलाएं और सारे कॉन्ट्रैक्ट उनके हाथ में चले जाएं। संविधान को लेकर हमारी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी के लोगों से है। अंबानी की शादी पर भी इशारों-इशारों में उन्होंने निशाना साधा उन्होंने कहा कि इनकी शादियों में अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं। इसके साथ ही इनके बच्चे 10 करोड़ और 12 करोड़ रुपए की घड़ी पहन रहे हैं। अडानी को एयरपोर्ट और पोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिल जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब अंबेडकर जी समेत हिंदुस्तान के महापुरुषों की सोच और विचार है संविधान, लेकिन कुछ दिन पहले आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान को 15 अगस्त 1947 में आजादी नहीं मिली बल्कि मोदी जी के आने के बाद आजादी मिली।
राहुल गांधी ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कहा कि उद्घाटन में किसी गरीब को आपने देखा क्या? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इन्होंने मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाने दिया। इसके साथ ही संसद भवन के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया। प्राइवेट कंपनियों और सरकारी नौकरी में ओबीसी और दलितों की मौजूदगी नहीं है। सारा धन अंबानी और अडानी को पकड़ाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली या मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम जातिगत जनगणना शुरू कर देंगे। तेलंगाना में हमने जातीय जनगणना शुरू कर दी है, इससे हमें जातियों की संख्या पता चल जाएगी। साथ ही यह क्रांतिकारी निर्णय होगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम पूरे देश में जातीय जनगणना करेंगे। इससे हम यह पता लगाएंगे कि बड़े यूनिवर्सिटी और बड़े बिजनेस किनके हाथों में हैं। नरेंद्र मोदी इससे डरते हैं। उन्होंने कहा कि हम रिजर्वेशन को 50 फीसदी से ज्यादा करेंगे।
अभा कांग्रेस के महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा देश का संविधान समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है और 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी। उन्होंने राहुल गांधी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जो पूरे देश में जो सरकार की हिटलर शाही के खिलाफ कदम उठाया है उसके लिए पूरी कांग्रेस आपको धन्यवाद देती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कर्ज, क्राईम, करप्शन और कमीशन की सरकार चल रही हैं। प्रदेश के पर्ची वाले मुख्यमंत्री के राज में माफिया हावी है, शिक्षा, चिकित्सा, भू माफिया, शराब माफिया पनप रहे हैं। एक छोटे से आरक्षक के पास 50-50 किलो सोना मिल रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं के साथ भाजपा छलावा कर रही है, विधानसभा चुनाव में इनसे किये हर वादे को सरकार भूल गई। जितने वादे किये उनमें से एक भी वादा मप्र सरकार ने पूरा नहीं किया। संविधान और बाबा साहेब का अपमान भाजपा हमेशा से करती आ रही है। अभी हाल ही में विजयपुर और बुधनी के मतदाताओं ने भाजपा को सबक सिखाया है और आने वाले समय में भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा उजागर होता जा रहा है।
पटवारी ने राहुल गांधी से माफी मांगते हुये कहा कि मप्र में लोकसभा में हम अच्छा नहीं कर पाए, लेकिन हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम कांग्रेस का वैभव मध्यप्रदेश में फिर से लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनाकर हम एक साल के अंदर आपको मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करके आपको देंगे, वह हम करेंगे, कांग्रेस करेगी जनता के सहयोग से करेगी।
पटवारी ने कहा की भाजपा सरकार ने पूरा सरकारी तंत्र झोंक दिया इस आयोजन को नाकाम करने के लिए पर बाबा साहब के अनुयायियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओ को रोक नहीं पाए हज़ारो की संख्या मे उमड़ा जन समहू इस बात का परिचय है की इस बार मध्यप्रदेश की जनता भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेगी।
जीतू पटवारी ने कहा की आपने महू आकर कांग्रेस के बबर शेरो मे उत्साह और जोश भर दिया है मैं आपका और मध्यप्रदेश के हर जिले से आए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ का इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मप्र में जनता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जायेगी। भाजपा सदन में विपक्ष के सवालों का जबाव देने से बचती है इससे साफ है कि भाजपा जनता को भ्रमित कर जनता को लूटने का काम कर रही है।
श्री सिंघार ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुये सरकार को लंगड़ा बताया और कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है केवल संविधान बदलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी उनके बयान भारत 2024 में आज़ाद हुआ बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा भागवत का यह बयान स्वतंत्रता सेनानी है और शहीदों का अपमान है। बीजेपी दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाली पार्टी है, इसलिए यह देश को कभी एक नहीं कर सकती। भीमराव अंबेडकर के बारे में बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा, अंबेडकर का मतलब न्याय, समानता, संविधान, ज्ञान की मशाल और धर्मनिरपेक्षता है। इसलिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश को जोड़ने की बात करती है, 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर अभा कांग्रेस/ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, मुकेश नायक सहित प्रदेश के सभी कांग्रेस के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, विधायकगण, पूर्व विधायकगण, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण, ब्लाक अध्यक्ष, मण्डलम सेकटरों के अध्यक्षों सहित कांग्रेसजन जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली में मौजूद रहे।
#Congress #BJP #Rahul Gandhi #Mallikarjun khadge #Jeetu patwari #doctor Ambedkar #sanvidhan #mahu #Mohanlal Modi #shabdghosh #kamalnath #BJP #Narendra Modi #Digvijay Singh #Arun Yadav #Shivraj Singh Chauhan #Mohan Yadav #
0 टिप्पणियाँ