इस विशिष्ट आयोजन में स्थानीय उरई जालोन के साथ कानपुर झांसी क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए। इस महिला सम्मान और राठौर समाज सेवा मंडल उरई के आयोजन में श्रीमती मंजू राठौर, मंडल अध्यक्षा महिला मोर्चा सबोली, सुशीला गार्डन दिल्ली ने अपने ओजस्वी पूर्ण, प्रेरणा दायक, सकारात्मक संबोधन से सभी महिला पुरुषों को प्रभावित किया। श्री अशोक राठौर, डां रामावतार राठौर, सुरभि पब्लिक स्कूल उरई, के साथ श्री गुरु प्रसाद साहू, मैं राकेशाहू एग्रो, हर नारायण राठौर, इंजीनियर मैयादीन राठौर एसडीओ सिविल बीएसएनएल कानपुर, रामनरेश राठौर कोंच, डां कमलेश राठौर उरई, प्रोफेसर डां राजकुमार राठौर उरई, श्री हरिशंकर साहू जालोन, भगवान सिंह राठौर, इंजीनियर लाल किशोर राठौर, आदि वक्ताओं ने भी संबोधन किया। मंच सचालन उमाशंकर, रोहित और कु सुरभि ने किया।
#Sahu Rathore teli #Sahu Samaj #Rathore Samaj #Uttar Pradesh #up #Kanpur #Jhansi #urai #Jalaun #Mohanlal Modi #Shabd Ghosh
0 टिप्पणियाँ