Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

राठौर महिलाओं के साथ पुरुषों का भी सम्मान

उरई (जालौन) शब्दघोष। "राठौर समाज सेवा मंडल उरई उत्तर प्रदेश "प्रथम "महिला सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। जिसमें राठौर साहू समाज की महिलाओं का सम्मान उनके पति/पिता, बहन भाई, माँ बेटा, सहित का सफल आयोजन श्री जितेंद्र राठौर पुत्र श्री प्रोफेसर डां राजकुमार राठौर, राठौर नर्सरी एंड फार्म के पीतांबरा गेस्टहाउस उरई जिला जालोन में आयोजित किया गया।
 इस विशिष्ट आयोजन में स्थानीय उरई जालोन के साथ कानपुर झांसी क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए। इस महिला सम्मान और राठौर समाज सेवा मंडल उरई के आयोजन में श्रीमती मंजू राठौर, मंडल अध्यक्षा महिला मोर्चा सबोली, सुशीला गार्डन दिल्ली ने अपने ओजस्वी पूर्ण, प्रेरणा दायक, सकारात्मक संबोधन से सभी महिला पुरुषों को प्रभावित किया। श्री अशोक राठौर, डां रामावतार राठौर, सुरभि पब्लिक स्कूल उरई, के साथ श्री गुरु प्रसाद साहू, मैं राकेशाहू एग्रो, हर नारायण राठौर, इंजीनियर मैयादीन राठौर एसडीओ सिविल बीएसएनएल कानपुर, रामनरेश राठौर कोंच, डां कमलेश राठौर उरई, प्रोफेसर डां राजकुमार राठौर उरई, श्री हरिशंकर साहू जालोन, भगवान सिंह राठौर, इंजीनियर लाल किशोर राठौर, आदि वक्ताओं ने भी संबोधन किया। मंच सचालन उमाशंकर, रोहित और कु सुरभि ने किया।
#Sahu Rathore teli #Sahu Samaj #Rathore Samaj #Uttar Pradesh #up #Kanpur #Jhansi #urai #Jalaun #Mohanlal Modi #Shabd Ghosh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ