महाकुंभ की घटना पर विहिप अध्यक्ष की संवेदना
प्रयागराज, शब्दघोष। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने महाकुंभ में घटित हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जारी संदेश में उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में आज हुई दुर्घटना बेहद दुखद व पीड़ादायक है। उसमें हताहत हुई दिव्यात्माओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना के साथ हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही व्यवस्थाओं में यदि कोई न्यूनता रही हो तो उसे भी ठीक करने की स्थानीय शासन प्रशासन से अपेक्षा भी करते हैं।
हम यह भी प्रार्थना करते हैं कि यह समय किसी प्रकार के राजनैतिक दोषारोपण का नहीं अपितु, घायलों के उचित इलाज, मृतकों के परिजनों को संभाले रखने तथा स्थितियों को नियंत्रित रखने का है।
विश्व हिंदू परिषद भी इस संबंध में अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करेगी।
#VHP #Vishva Hindu Parishad #MahaKumbh bhagdad #mahakumbh accident #prayagraj #Mony amavasya #Mohanlal Modi #Shabdghosh
0 टिप्पणियाँ