Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ayodhya का high profile मामला, दलित युवती का murder, तीन गिरफ्तार

अयोध्या, शब्दघोष। सहनवां गांव में दलित बेटी के साथ हुए रेप कांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के तौर पर हुई है। दलित युवती की हत्या का खुलासा एसएसपी राज करण नैय्यर ने किया। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके संदर्भ में दावा किया गया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी। हत्या कर नाले के पास शव फेंक दिया था। पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने का मन बना चुकी है। उल्लेखनीय है कि 22 साल की युवती का शनिवार को शव बरामद हुआ था। उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ, उसके हाथ-पैर बांधे हुए थे। युवती की बेरहमी से हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था।इस हत्या के बाद सियासत भी शुरू हुई थी। मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोए भी थे। यही नहीं बीजेपी के कई नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही थी। 36 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
#Ayodhya #Ram lala #murder #rape #avdhesh Pratap #avdhesh Prasad #Samajwadi party #BJP #Bhartiya Janata party #crime #police #Mohanlal Modi #shabdghosh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ