संस्कृत भारती के प्रांतीय अधिकारी
डॉ. बृजेश कुमार ने अपने शोध ”फॉर्मेशन ऑफ़ सिस्टम्स एंड फ़िलॉसफ़ी थ्रू डायलॉग्स विद स्पेशल रेफ़रेंस टू श्रीमद्भगवद्गीता एंड अभिज्ञानशाकुंतलम् (फ्रॉम द सेलेक्ट इंग्लिश ट्रांसलेटेड टेक्स्ट्स)" को सांची युनिव्हर्सिटी ऑफ बुद्धिस्ट-इंडिक स्टडीज से पूर्ण कर लिया है। यह शोध भारतीय ज्ञान परंपरा में संवादों की भूमिका एवं दार्शनिक प्रणाली के गठन को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।
डॉ. बृजेश कुमार ने इस अवसर पर अपने मार्गदर्शक, परिवार, मित्रों एवं सहयोगियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की । सभी के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद से ही यह शोध कार्य संपन्न हो सका।
उन्होंने विशेष रूप से अपने शोध मार्गदर्शक प्रो. डॉ. नवीन कुमार मेहता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विद्वत्ता, शोध के प्रति समर्पण और मार्गदर्शन के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता।
इस शोध के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत संवादों की भूमिका को समझने और विभिन्न दार्शनिक प्रणालियों के निर्माण में संवादों की प्रक्रिया को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह शोध न केवल अकादमिक जगत में बल्कि भारतीय दर्शन और साहित्य में रुचि रखने वाले शोधकर्ताओं के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा।
इस उपलब्धि पर उनके परिवार, इष्ट मित्रों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएँ दी । शुभकामनाएँ प्रेषित करने वालों में प्रांत अध्यक्ष डॉ अशोक भदौरिया निदेशक पशुपालन विभाग, प्रांत संगठन मंत्री डॉ जागेश्वर पटले, प्रांत मंत्री डॉ दिवाकर शर्मा , महर्षि अभय कात्यायन( शिक्षाविद) ,
श्री नीरज जी दीक्षित , डॉ विष्णुनारायण तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री, विश्वगीता प्रतिष्ठान , डॉ एस. के. तिवारी, श्रीगोविन्द पांडेय, निदेशक, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, डॉ विश्वबंधु, डॉ डमरूधर पति, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चेतन भार्गव, मोहनलाल मोदी स्क्रिप्ट राइटर एवं प्रधान संपादक शब्दघोष, सुनील साहू युवामेर्चा भाजपा , अग्निवेश शुक्ला मंडल अध्यक्ष भाजपा , महेन्द्र रघुवंशी विद्या भारती, अभय सोनी , तिलक दास बैरागी , रमाकान्त शुक्ला , अक्षय जैन , गुरकीरत सिंह, विनोद शर्मा, अवतार सिंह ठाकुर, अजब सिंह, बृजेश साहू, बृजेन्द्र सिंह तोमर , केदार मीणा, प्रमोद साहू , डॉ घनश्याम साहू आदि शामिल है ।
उनके परिवार से दादाजी श्री श्यामलाल जी साहू, गोपीलाल जी नवलचंदजी साहू , मोहनबाबू साहू , नरेंद्र साहू, संतोष साहू , दिनेश साहू , महेश साहू , अशोक साहू द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की गई ।
#Shrimad Bhagwat Geeta #Bhagwat Geeta #Geeta #geetopadesh #Geeta ka updesh #abhigyan shakuntlam #PHD #Sanskrit #Mohanlal Modi #shabdghosh #Bhopal #education
0 टिप्पणियाँ