Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Hindu के धैर्य को कायरता ना समझें जिहादी , सरकार Pahalgam के बलिदानियों का बदला ले : जितेन्द्र पवार

हिन्दू के धैर्य को कायरता ना समझें जिहादी , सरकार पहलगाम बलिदानियों का बदला ले - जितेन्द्र पवार 

भोपाल, शब्दघोष। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना ह्रदय को चीरने वाली घटना है, जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। 

 यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है.। कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता लेकिन उसका मजहब अवश्य होता है, यह साफ दिखाई देता है। पूरा देश इस समय गुस्से में है । हिन्दू के धैर्य को कायरता ना समझें जिहादी , सरकार पहलगाम बलिदानियों का बदला ले. इस 
 घटना पर आक्रोष व्यक्त करने एवं बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि प्रगट करने के लिए सकल हिन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल भोपाल विभाग ने आज 25 अप्रेल 2025  को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर विराट विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें जितेंद्र पंवार,  के एल शर्मा प्रान्त अध्यक्ष विहिप,  सुरेंद्र सिंह प्रान्त संगठन मंत्री विहिप,  राजेश जैन प्रान्त मंत्री,  जितेन्द्र चौहान प्रान्त सह मंत्री,  मालवीय प्रान्त सह सयोजक बजरंग दल, जीवन शर्मा विभाग मंत्री, हरिओम शर्मा विभाग सह मंत्री, विभाग सयोजक दिनेश यादव, सह सयोजक अभिजीत  सिंह समेत सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर आक्रोश दर्ज कराया। 
#BHP #Vishva Hindu Parishad #Bajrang Dal #Hindu #Muslim #Musalman #Pakistan #Kashmir #Pahalgam #Bharat #India #Hindustan #Jammu #Kashmir #terrorism

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ